
छपरा। सारण के रिविलगंज में एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जो पत्नी पति की मौत के बाद मीडिया और पुलिस के सामने रो-रोकर न्याय की गुहार लगा रही थी, वही हत्या की मास्टरमाइंड निकली। प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपने ही पति की नृशंस हत्या की, और सबूत मिटाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया।परिजनों के आवेदन पर रिविलगंज थाना कांड संख्या 402/25 दर्ज किया गया है।
सारण पुलिस ने इस सनसनीखेज कांड का महज 10 घंटे में खुलासा कर दिया। 10 दिसंबर को रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुआं गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव मिला। पहचान शंभू राय के 25 वर्षीय पुत्र रोहित यादव के रूप में हुई। रोहित गुजरात में वेल्डिंग का काम करता था और 30 नवंबर को बहन की शादी में शामिल होने छपरा आया था। शव की हालत बेहद वीभत्स थी उसकी गर्दन रेत दी गई थी और एक हाथ काटा हुआ था।
SSP ने खुद की जांच, सामने आया चौंकाने वाला सच
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. कुमार आशीष मौके पर पहुंचे। तकनीकी जांच, सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन और मानवीय खुफिया इनपुट्स को खंगाला गया। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, शक की सुई सीधे रोहित की पत्नी पर जाकर टिक गई।
पत्नी ही निकली कातिल, प्रेमी संग रची थी पूरी प्लानिंग
जांच में सामने आया कि गांव के धमेंद्र राय के पुत्र राकेश कुमार से रोहित की पत्नी का अवैध संबंध था। पति रास्ते का रोड़ा बन गया तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। प्लान के तहत पत्नी ने ही रोहित को फोन कर घर से बाहर बुलाया, जहाँ राकेश और उसके एक साथी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद चाकू को रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया और शव को पटरी के किनारे रखकर हादसा दिखाने की कोशिश की गई।
पत्नी रोती रही, पुलिस को गुमराह करती रही
हत्या के बाद पत्नी मासूम बनकर सामने आती रही, बार-बार पुलिस से “न्याय” की गुहार लगाती रही। लेकिन तकनीकी और वैज्ञानिक जांच ने उसकी कातिल साज़िश को बेनकाब कर दिया। पूछताछ में पत्नी और प्रेमी दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
बरामदगी
- हत्या में प्रयुक्त चाकू
- घटनास्थल पर पहना गया कपड़ा
- दो मोबाइल फोन
गिरफ्तारी
- पत्नी – गिरफ्तार
- प्रेमी राकेश कुमार – गिरफ्तार
- तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी



