छपरा में बिना हेलमेट पकड़े गए दो युवक, चाचा के सरकारी नौकरी का दिखाया धौंस, पुलिस कर्मियों को दी गाली

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले में कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जांच के क्रम में बिना हेलमेट पकड़े गए दो युवकों ने चालान काटने के बाद आक्रोशित हो गए और आपने किसी रिश्तेदार के सरकारी नौकरी में होने का धौंस दिखने लगे।

इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज भी करने लगे। घटना सारण जिले के एकमा थाना के गेट के पास की है। जहां अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी क्रम में बिना हेलमेट पहने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को गश्ती दल द्वारा रोक कर बिना हेलमेट पहना के आरोप में ऑनलाइन ₹1000 का चालान काटा गया।

इस बात से आक्रोश में आकर गश्ती दल के एक कमी को दोनों युवकों द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गली क्लोज करते हुए अमर्यादित व्यवहार व धक्का-मुक्की किया गया। इस दौरान युवकों के द्वारा अपने किसी संबंधी को किसी सरकारी सेवा में होने की धौंस जमाई गई।

अब इन युवकों को कानून हाथ में लेना महंगा पड़ गया है। इस संबंध में सारण पुलिस के द्वारा एकमा थाना में पुलिस कर्मी के साथ गाली गलौज करने और मर्यादित व्यवहार के आरोप में प्राथमिक की दर्ज की गई है। दोनों युवकों पर पुलिसकर्मी के द्वारा एससी एसटी का केस किया गया है।