छपरा। प्रधान डाकघर छपरा के प्रांगण में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पवन पाण्डेय की अध्यक्षता में मनाई गई. समारोह की शुरुआत डाक कर्मचारी नेता पवन कुमार पाण्डेय, डॉ. श्याम शरण, सुशील कुमार चौधरी, जय शंकर ओझा, राकेश कुमार एवं दीपक कुमार बैठा के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुई. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया.
इस अवसर पर डाक कर्मचारी नेता पवन कुमार पाण्डेय ने कहा कि – भारतीय मजदूर संघ से संस्थापक स्व. दतोंपंत ठेगड़ी बाबा साहेब के निजी सहायक थे. बाबा साहेब के विचारों से ही प्रभावित होकर स्व. दतोंपंत ठेगड़ी ने भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ एवं स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना की थी. डॉ. श्याम शरण ने कहा कि – बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का विचार एवं कीर्ति आज भी प्रासंगिक है. वे भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं क्रांतिकारी महामानव थे. वे लोकप्रिय भारतीय विधिवेता, राजनीतिज्ञ, चिंतक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, साहित्यकार, पत्रकार एवं समाज सुधारक थे. उन्होंने दलित समाज, भारतीय समाज एवं लोकतंत्र के लिए खूब चिंतन किया. आज बाबा साहेब सबों की जरुरत बन गये है.
इस अवसर पर राकेश कुमार, दीपक कुमार, जय शंकर ओझा, सुशील कुमार चौधरी, दुलार चंद बैठा, राजेश्वर प्रसाद अन्य लोगों ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किये. इस सभा का सफल संचालन डॉ. श्याम शरण ने किया. इस अवसर पर पवन कुमार पाण्डेय, राकेश कुमार, दीपक कुमार बैठा, राजेंद्र राम, तारकेश्वर साह, हरेश्वर कुमार, अंजनी कुमार विद्यार्थी, विजेंद्र प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद. मो. क्यामुदिन, संतोष कुमार, राम सुरेश मांझी आदि उपस्थित थे.
Publisher & Editor-in-Chief