बाबा साहब के विचारों को समाज के सभी वर्गों को आत्मसात करने की जरूरत: मंत्री

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा: बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बदौलत ही आज सभी को समानता सुरक्षा बोलने की आजादी का अधिकार प्राप्त हुआ। आज बाबा साहब के विचारों कुछ समाज के सभी वर्गों को आत्मसात करने की जरूरत है। उक्त बातें बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने छपरा के प्रेक्षागृह में आयोजित बाबा साहब अंबेडकर जयंती सांस्कृतिक उत्सव के उद्घाटन के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचारों और उनके संघर्षों और भारत को दिए गए संविधान के बदौलत ही आज हम सभी आप सभी के बीच उपस्थित हुए हैं।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने पहल कर छपरा के प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन के सहयोग से बाबा साहब की जयंती पर सांस्कृतिक उत्सव मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार संविधान के अनुरूप सभी वर्गों का हक और विकास के बारे में लगातार सोच रही है और उस पर काम भी किया जा रहा है। बिहार के महागठबंधन सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में समाज के सभी तबकों के विकास के प्रति अत्यंत ही संवेदनशील है। बिहार सरकार हमेशा संविधान के अनुरूप हर वंचित व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है और आगे भी बेहतर सोच के तहत संविधानिक प्रावधानों के अनुसार हर सुविधाएं आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से छपरा के विधायक सीएन गुप्ता, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, माझी विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जैनेंद्र दोस्त ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर गगन, अपर समाहर्ता ने किया। अंबेडकर जयंती सांस्कृतिक उत्सव में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें मुख्य रुप से तिकोना मुकाबला सैंड आर्ट की कला भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गोबर घिंचोर नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।