बिहारराजनीति

Bihar Election: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सस्पेंस के बीच CPI(ML) ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची

18 सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी, कई पुराने चेहरे फिर मैदान में

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद जहां महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर अब भी सहमति नहीं बन पाई है, वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) यानी CPI(ML) ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में कुल 17 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।

पार्टी ने इस बार पुराने भरोसेमंद चेहरों के साथ कुछ नए उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है। CPI(ML) का कहना है कि यह सूची महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ चल रही वार्ता के बावजूद पार्टी संगठन की तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए जारी की गई है।

CPI(ML) की पहली उम्मीदवार सूची 2025

क्रमांकविधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार का नाम
1तरारीमदन सिंह चन्द्रवंशी
2अगिआंव (SC)शिवप्रकाश रंजन
3आराकयामुद्दीन अंसारी
4डुमरांवअजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा
5काराकाटअरुण सिंह
6अरवलमहानंद सिंह
7घोषीरामबली सिंह यादव
8पालीगंजसंदीप सौरभ
9फुलवारीगोपाल रविदास
10दीघादिव्या गौतम
11दरौलीसत्यदेव राम
12जिरादेईअमरजीत कुशवाहा
13दरौंदाअमरनाथ यादव
14भोरेजितेंद्र पासवान
15सिकटावीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
16वारिसनगरफूलबाबू सिंह
17कल्याणपुररंजीत राम
18बलरामपुरमहबूब आलम

राजनीतिक संकेत और समीकरण

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक CPI(ML) की यह घोषणा महागठबंधन के भीतर दबाव बढ़ाने की रणनीति के तौर पर भी देखी जा रही है। पार्टी ने पिछली बार के कई विजेता और प्रभावशाली उम्मीदवारों को फिर से टिकट देकर अपने संगठनात्मक आत्मविश्वास का संकेत दिया है।

CPI(ML) बिहार में वामपंथी राजनीति की मजबूत धुरी मानी जाती है और 2020 के चुनाव में पार्टी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज कर महागठबंधन की मजबूती में अहम भूमिका निभाई थी।

पार्टी की ओर से बयान

CPI(ML) के राज्य सचिव ने कहा कि “जनता के मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई जारी है। इस बार भी हम बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और किसानों के सवाल पर जनता के बीच जाएंगे। हमारी प्राथमिकता गरीबों, दलितों, मजदूरों और युवाओं की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाना है।”

महागठबंधन में अब भी उलझा सीट बंटवारा

वहीं, महागठबंधन के प्रमुख घटक दलों  राजद, कांग्रेस, CPI और CPI(M) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है। अब CPI(ML) की इस घोषणा के बाद गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close