छपरा

Saran News: सारण में बिना FIR के युवक को गिरफ्तार करना पड़ा महंगा, SSP ने सब-इंस्पेक्टर को किया निलंबित

इसुआपुर थाने के एसआई को एसएसपी ने किया निलंबित

छपरा। सारण जिला पुलिस प्रशासन ने कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले में कठोर रुख अपनाते हुए इसुआपुर थाना अंतर्गत डायल-112 में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (पु०अ०नि०) चंदन सिंह को निलंबित कर दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा यह कार्रवाई एक आम नागरिक की शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई।

सारण SSP ने किया पुलिसिंग का रियलिटी चेक, 2 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका, अनुसंधान में ढिलाई नहीं चलेगी

बेवजह हिरासत में रखने का आरोप

मामले की शुरुआत तब हुई जब डटरा पुरसौली निवासी अरुण राय ने अपने भाई अशोक कुमार को बेवजह हिरासत में रखने की शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक से की। शिकायत में कहा गया कि अशोक कुमार को 19 जून को इसुआपुर थाना पर बिना किसी कारण बैठा लिया गया और छोड़ने की मांग के बावजूद नहीं छोड़ा गया।

advertisement

सारण में सब-इंस्पेक्टर ने 2 लाख रूपये लेकर थाने से सट्‌टेबाज को छोड़ा, SSP ने SI और चौकीदार को किया निलंबित

जांच में पुष्टि के बाद कार्रवाई

इस शिकायत पर अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल द्वारा जांच कराई गई। जांच में यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ कि पु०अ०नि० चंदन सिंह द्वारा बिना किसी विधिक आधार के अशोक कुमार को थाना लाया गया और थाने की दैनिकी में कोई भी सनहा या विवरणी दर्ज नहीं की गई। यह कृत्य ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही और संदेहास्पद कार्यशैली का संकेत है।

तत्काल निलंबन और स्पष्टीकरण की मांग

जांच रिपोर्ट के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने पु०अ०नि० चंदन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनसे पाँच दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

Saran News: सारण SSP ने की मांझी और भेल्दी थाना में नये थानेदारों की पोस्टिंग

दोषियों पर सख्ती, उत्कृष्ट को मिलेगा सम्मान

सारण एसएसपी कुमार आशीष ने  स्पष्ट किया है कि जिले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। साथ ही, बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

यह कार्रवाई यह संकेत देती है कि सारण पुलिस विभाग में जवाबदेही तय करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। निलंबन से यह संदेश भी गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर कानून से ऊपर समझेगा तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close