छपरा। जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अरना बारोपुर गांव में गांव में खाने के लिए फोफिया नमकीन छानने के लिए गयी युवती गैस लिंक से लगी आग से युवती बुरी तरफ से झुलसीं हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराई गई जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। युवती की पहचान अरना बारोपुर गांव निवासी सुदर्शन राय की पुत्री विपाशा कुमारी के रूप में हुई।
मौके पर परिजनों ने बताया कि युवती खाने के लिए फोफिया नमकीन छानने के लिए गयी जहां गैस जलाते ही आग लग गई जिसमें युवती बुरी तरह से झुलस गई जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में लाया गया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
Publisher & Editor-in-Chief