छपरा

छपरा में आंख फोड़कर निर्मम तरीके से युवक की हत्या, SP ने कही ये बात…

छपरा। सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की आंख फोड़ कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. उसका शव अवतार नगर थाना क्षेत्र स्थित संठा रामू टोला गांव स्थित सरसो के खेत से बरामद किया गया है. सरसों के खेत में शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मृत युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बतायी जा रही है. ग्रामीणों की सूचना के बाद अवतार नगर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है।

इस मामले में अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि संठा रामू टोला गांव स्थित सरसो के खेत से 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है.

सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि सारण जिला के अवतारनगर थानांतर्गत एक अज्ञात शव मिला। जिस संबंध में थानाध्यक्ष, अवतार नगर द्वारा शव की पहचान राजन नट उम्र – 20 वर्ष पिता-इस्लाम नट सा0-भलुआ थाना- मांझी के रूप की गई,तथा उसके परिजनों द्वारा बताया गया की मेरा बेटा घरेलू विवाद की वजह से करीब 10 दिनों से फरार था । इस संबंध में थानाध्यक्ष, अवतार नगर द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close