खेलछपरा

Para Sports Championship: सारण समेत 14 जिलों में होगा राज्यव्यापी पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, दिव्यांगों के जज़्बे को मंच देगा बिहार

दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को मिलेगा नया आयाम

पटना। बिहार सरकार दिव्यांगजन खिलाड़ियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल तक पहुँचाने के लिए एक ऐतिहासिक पहल करने जा रही है। समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा State Wide Para Sports Championship 2025 की रूपरेखा तय कर दी गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन सितम्बर माह में राज्य के विभिन्न जिलों में किया जाएगा।

इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर देना, उन्हें प्रोत्साहित करना और बड़े टूर्नामेंटों के लिए तैयार करना है।

खेल विधाएँ

प्रतियोगिता में दिव्यांगजन खिलाड़ियों को विभिन्न खेल विधाओं में अपनी क्षमता साबित करने का अवसर मिलेगा:

  • पैरा स्विमिंग (Para Swimming): 25m Backstrokes, 50m Freestyle (पुरुष एवं महिला)
  • पैरा बैडमिंटन (Para Badminton): Singles (पुरुष एवं महिला)
  • पैरा एथलेटिक्स (Para Athletics – Track & Field): 100m, 800m, Shot Put, Discus Throw, Javelin Throw, Long Jump, High Jump, Club Throw

आयोजन स्थल

राज्य के 14 जिलों के प्रमुख खेल परिसरों और स्टेडियमों में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी:

जिलास्थल
नालंदाराजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
गयाविष्णुपद परिसर
मुजफ्फरपुरजब्बलशाह लेन स्टेडियम
सारण (छपरा)राजेन्द्र स्टेडियम
दरभंगासंस्कृत विश्वविद्यालय
सहरसाखेल भवन परिसर
पूर्णियाइंदिरा गांधी स्टेडियम
भागलपुरसैंडिस कम्पाउंड
मुंगेरपोलो ग्राउंड
बेगूसरायIOCL स्टेडियम
रोहतासफजलगंज स्टेडियम
पूर्वी चंपारणस्पोर्ट्स क्लब
भोजपुर (आरा)रमना स्टेडियम
पटनापाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

पंजीकरण और चयन प्रक्रिया

जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के समन्वय से अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

पंजीकरण लिंक: https://biharsports.org/parasports2025

सामाजिक सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम

यह पहली बार है जब बिहार में इतनी व्यापक स्तर पर पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। यह आयोजन न केवल दिव्यांग खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देगा बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close