छपरा में एक आम इंसान ने अपने इस कारनामें से रेलवे को लगाया लाखों रूपये का चूना

क्राइम छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। तस्वीरों में मासूम चेहरे में दिख रहा यह सख्श कोई आम इंसान नहीं है, बल्कि अपने शातिराना दिमाग से रेलवे को लाखों रूपये का चुना लगाने वाला शातिर फ्रॉड है। इस व्यक्ति ने डुप्लीकेट टिकट के जरिए अब तब रेलवे को लाखों रूपये का चुना लगाया है। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस ने रेलवे के डुप्लीकेट जेनरल टिकट बेचने वाले गैंग का खुलासा किया है।

छपरा आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों यह सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा ट्रेनों में जेनरल टिकट में हेराफेरा कर बिक्री किया जा रहा है। जिसके खिलाफ कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया और गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गयी।

इसी कड़ी में टीम ने छपरा जंक्शन से एक शातिर को गिरफ्तार किया। जिसके बाद जो खुलासा हुआ उसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के द्वारा कम दूरी वाली ट्रेनों का टिकट यात्रियों से लेकर उसे केमिकल के माध्यम से मिटाकर लंबी दूरी का टिकट प्रिंट कर दिया जाता था और भोले-भाले यात्रियों से मोटी रकम में बेचा जाता था।

गिरफ्तार किया गया व्यक्ति बिहार के वैशाली जिले के ओमप्रकाश कुमार है। वहीं उसका एक और साथी भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बलिया में भी इस तरह मामले सामने आये थे। गिरफ़्तार किये गये व्यक्ति के पास भारी मात्रा में रेलवे के फर्जी जेनरल टिकट बरामद किया गया है।