छपरा। सारण जिले के किसानों के लिए एक बुरी खबर है। किसानों को रबी फसल के सिंचाई के लिए नहर में पानी नहीं मिलेगा। इसको लेकर बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग से प्राप्त सूचनानुसार मुख्य अभियंता, सिंचाई सृजन, जल संसाधन विभाग, सिवान के परिक्षेत्राधीन पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली (सारण मुख्य नहर एवं इससे निःसृत नहर प्रणाली) के पुनर्स्थापन कार्य हेतु नहरों में रब्बी सिंचाई 2023-24 के दौरान जलापूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
सारण मुख्य नहर एवं इससे निःसृत नहर प्रणालियों के कमाण्ड क्षेत्र के कृषकों को सूचित किया जाता है कि रब्बी सिंचाई 2023-24 के दौरान इन नहरों में जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। विभाग द्वारा किसान भाईयों से अपील की गयी है कि उक्त अवधि में रब्बी सिंचाई हेतु वैकल्पिक व्यवस्था से पटवन करने का कष्ट करेंगे ।
Publisher & Editor-in-Chief