छपराराजनीति

Polling Booth: सारण में 471 नए मतदान केंद्रों को निर्वाचन आयोग की मंजूरी, दूरी नहीं बनेगी अब लोकतंत्र में रुकावट

सारण में मतदान केंद्रों की संख्या 3510 हुई

छपरा। सारण जिले में मतदाताओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने 471 नए मतदान केंद्रों के पुनर्संरचना प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस स्वीकृति के साथ जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या अब 3039 से बढ़कर 3510 हो गई है। इस निर्णय से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने में सुविधा होगी और भीड़-भाड़ कम होगी।

Pension: छपरा जेल में बंद कैदियों को मिलेगी पेंशन की राशि, सरकार ने शुरू की पहल

यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने दी। उन्होंने बताया कि यह पुनर्संरचना कार्य आयोग के निर्देशानुसार प्रति बूथ अधिकतम 1200 मतदाता के मानक के आधार पर किया गया है। इस प्रक्रिया में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से सुझाव लिए गए और उनके आधार पर यह प्रस्ताव तैयार किया गया।

कहां कितने बूथ बढ़े — विधानसभा क्षेत्रवार विवरण

विधानसभा क्षेत्रपूर्व के बूथनए बूथकुल बूथ
एकमा30848356
मांझी30954363
बनियापुर32750377
तरैया31539354
मढ़ौरा29439333
छपरा33142373
गरखा30654360
अमनौर27555330
परसा28146327
सोनपुर29344337
कुल30394713510


जिलाधिकारी ने बताया कि 3502 मतदान केंद्रों को उसी भवन या परिसर में स्थापित किया गया है, जबकि केवल 8 केंद्रों को निकटस्थ भवन में स्थानांतरित किया गया है। इन सभी की जानकारी राजनीतिक दलों और हितधारकों के साथ साझा कर दी गई है, साथ ही जनता को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया गया है।

Saran News: गंगा की लहरों में टूटी रिश्तों की डोर, सारण में नदी में डूबने से एक हीं परिवार के 3 लोगों की मौत

यह पहल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत करेगी

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद सभी नए मतदान केंद्रों का इआरओ नेट पर रेशनलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इस पुनर्संरचना से भीड़ वाले मतदान केंद्रों पर दबाव कम होगा और मतदाताओं को सुविधाजनक वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा। यह पहल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत करेगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close