छपरा

सारण मेंअपराधियों को जल्द सजा दिलाने की दिशा में बड़ा कदम, पुलिसकर्मियों को दी गई कोर्ट कार्यप्रणाली की ट्रेनिंग

छपरा। पुलिस मुख्यालय, बिहार के आदेशानुसार अभियोजन कार्यों को प्रभावी बनाने एवं न्यायालय संबंधी कार्यों के समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सारण जिले के जिला अतिथि गृह सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का आयोजन पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) एवं अभियोजन शाखा प्रभारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें न्यायालय से संबंधित कार्यों जैसे कि सम्मन, वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से संपादित करने के तरीकों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

कोर्ट पदों पर पूर्व में पदस्थापित पुलिसकर्मी हुए शामिल

इस कार्यशाला में उन सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया जिन्हें पूर्व में कोर्ट प्रभारी, कोर्ट नायब न्यायालय एवं कोर्ट नायब थाना के पदों पर पदस्थापित किया गया था। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था:

advertisement
  • न्यायालय की प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति लाना
  • समय पर आदेशिकाओं का निष्पादन सुनिश्चित करना
  • लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन
  • अपराधियों के खिलाफ त्वरित विचारण के माध्यम से उन्हें जल्द सजा दिलवाना

प्रशिक्षण के लाभ:

पुलिस मुख्यालय के इस निर्देश के प्रभावी क्रियान्वयन से न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी। इससे न केवल न्यायालय के आदेशों का पालन बेहतर ढंग से होगा, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।

📌 प्रमुख बिंदु:

  • आयोजन स्थल: जिला अतिथि गृह सभागार, सारण
  • उद्देश्य: अभियोजन से जुड़ी कार्यप्रणाली को मजबूत करना
  • संचालन: पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) एवं अभियोजन शाखा प्रभारी
  • लाभ: त्वरित विचारण और समयबद्ध सजा प्रक्रिया

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close