क्राइमछपरा

Saran News: सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 सगे भाई गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त

सोना, चांदी और लाखों कैश... इंदिरा आवास के नाम पर लूट का पर्दाफाश

छपरा। सारण जिले के जलालपुर थाना पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरजिला संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के दो सक्रिय सदस्य दो सगे भाई को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति, जिनमें सोने-चांदी के आभूषण और नकद राशि शामिल है, जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों अब तक कई जिलों में ठगी और जालसाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Raod Construction: पुरातात्विक स्थल चिरांद तक पहुँचने के लिए गंगा किनारे बनेगा नया सड़क मार्ग

घटना का विवरण

दिनांक 24 जुलाई को जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलालपुर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति इंदिरा आवास योजना और लोन दिलवाने के नाम पर महिलाओं से गहने उतरवाकर उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की और दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में दोनों ने खुद को एक स्वयंसेवी संस्था (NGO) का सदस्य बताकर ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देने की बात स्वीकार की। ये लोग गरीब महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के बहाने गहने उतरवाकर फोटो खिंचवाते और मौका पाकर फरार हो जाते थे।

सारण में धान रोपनी में किसानों को नहीं होगी पानी की किल्लत, सभी स्लूइस गेट होंगे एक्टिव

गिरोह का नेटवर्क और आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुकेश कुमार और राकेश कुमार (पिता – शिवनाथ राम, निवासी – नकाश चौक श्रीरोड, थाना नगर, जिला वैशाली) के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से संगठित रूप से ठगी का नेटवर्क चला रहे थे। इनके खिलाफ सारण जिले के जलालपुर, मढ़ौरा, अवतारनगर, गड़खा, दरियापुर सहित पुनपुन थाना में कुल 7 प्राथमिकियां दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी, चोरी एवं आपराधिक षड्यंत्र की धाराएं शामिल हैं।

जब्त संपत्ति का विवरण

क्रम संख्याजब्त संपत्तिपरिमाण / संख्याटिप्पणी
1सोने के आभूषण808.31 ग्रामअनुमानित मूल्य करोड़ों में
2चांदी के आभूषण1060.10 ग्रामभारी मात्रा में
3नकद राशि₹53,30,000/-अलग-अलग ठिकानों से बरामद
4मोटरसाइकिल01अभियुक्तों के उपयोग में
5मोबाइल फोन01संचार और संपर्क में प्रयुक्त

यह सारी संपत्ति BNSS की धारा 107 के तहत अपराध से अर्जित मानी गई है, जिसे जब्त कर न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

विशेष टीम और पुरस्कार

इस ऑपरेशन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था, जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक (सदर), थानाध्यक्ष जलालपुर, जिला आसूचना इकाई एवं अन्य कर्मी शामिल थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

विधिक कार्रवाई और न्यायिक पहल

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर स्पीडी ट्रायल के अंतर्गत कठोरतम सजा दिलाने की अनुशंसा की जा रही है। पुलिस का प्रयास है कि ऐसे मामलों में शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जाए ताकि समाज में अपराध के विरुद्ध सख्त संदेश जाए।

पुलिस की आमजन से अपील

सारण पुलिस ने आम नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था द्वारा सरकारी योजनाओं के नाम पर मांगी गई जानकारी, दस्तावेज़ या आभूषण देने से पूर्व उसकी पूरी सत्यता जांच लें।
यदि कोई व्यक्ति या संस्था संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखे, तो तुरंत स्थानीय थाना या 112 नंबर पर सूचना दें।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close