क्राइमछपरा

Encounter in Saran: सारण में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात मुन्ना मियां समेत 2 अपराधियों को पुलिस ने मारी गोली

सारण पुलिस ने हथियार के साथ पांच अपराधियों को दबोचा

छपरा। सारण जिले के एकमा थाना पुलिस को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकार में परसा पूर्वी के पूर्व मुखिया अशोक राय के मुर्गी फार्म पर कुछ कुख्यात अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा हुए हैं। सूचना की पुष्टि एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एकमा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर छापेमारी की।

जैसे ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। इस दौरान कुख्यात मुन्ना मियां और रंजीत सिंह के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों घायल हो गए। मौके से दोनों समेत कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधी

  1. मुन्ना मियां, पिता-स्व. सुलेमान मियां, साकिन-एकमा हाईस्कूल के पीछे, थाना-एकमा, जिला-सारण। (1 लाख रुपये का इनामी, दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज)
  2. रंजीत कुमार सिंह, पिता-स्व. जितेंद्र सिंह, साकिन-भरहोपुर, थाना-एकमा, जिला-सारण।
  3. सत्येंद्र पटेल, पिता-दुखन पटेल, साकिन-परसागढ़, थाना-एकमा, जिला-सारण।
  4. सचिन कुमार यादव, पिता-पवन यादव, साकिन-सभद्रा, थाना-मांझी, जिला-सारण।
  5. प्रिंस यादव, पिता-जनक यादव, साकिन-सभद्रा, थाना-मांझी, जिला-सारण।

कुख्यात मुन्ना मियां का आपराधिक इतिहास

क्रमांकथानाकांड सं. / तिथिधारा
1एकमा273/19, 20.10.19302/120(बी)/34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट
2एकमा101/20, 09.03.20386/34 भा.द.वि.
3एकमा208/21, 27.05.21394 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट
4एकमा237/21, 18.06.21379 भा.द.वि.
5एकमा479/23, 10.11.23307/34 भा.द.वि. एवं 27 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट
6एकमा480/23, 10.11.23386/307/506/324/34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट
7एकमा140/22, 14.04.22341/323/324/307/504/506/34 भा.द.वि.
8दाउदपुर210/19, 26.09.19392 भा.द.वि.
9दाउदपुर213/19, 04.10.1925 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट
10दाउदपुर207/21, 30.08.21392 भा.द.वि.
11दाउदपुर251/21, 12.10.21392 भा.द.वि.
12रसूलपुर227/21, 24.11.21302/34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट

रंजीत कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास

क्रमांकथानाकांड सं. / तिथिधारा
1एकमा85/13, 11.07.13395/412 भा.द.वि.
2एकमा128/14, 06.09.1425 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट
3एकमा396/24, 27.10.24309(4) बी.एन.एस.

(अन्य अपराधियों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है)

बरामद सामान

  • देशी पिस्टल – 01
  • देशी कट्टा – 01
  • जिन्दा कारतूस – 02
  • खोखा – 02
  • मोबाइल फोन – 04
  • मोटरसाइकिल – 02

वरिष्ठ अधिकारियों की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 घटनास्थल पर पहुंचे, निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर शीघ्र सजा दिलाई जाएगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close