छपरा

सारण पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किया हथियारों का जखीरा,एक कारोबारी गिरफ्तार

छपरा। सारण में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है सारण पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है इसके साथ हीं हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि बनियापुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि पांडेपुर गांव के सोनू कुमार हथियारों का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर पांडेपुर गांव निवासी ध्रुव चौधरी के पुत्र सोनू कुमार को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने हथियार तस्कर के पास से एक दुनाली बंदूक, तीन देसी कट्टा, एक देशी पिस्टल, 124 जिंदा कारतूस, एक चाकू तथा एक मोबाइल व सूटकेस जप्त किया गया है। इस संबंध में बनियापुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतार कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार हथियार तस्कर एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिस जो हथियारों का खरीद बिक्री करता है। उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close