क्राइमछपरा

Update News: सारण में हाल हीं में जेल से छूटे सूरज सिंह की गोली लगने से मौत, हत्या या खुदकुशी की जांच में जुटी पुलिस

हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट का आरोपी था सूरज सिंह

छपरा। जिले के मुफ्फसिल और जलालपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में शनिवार की रात गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज सिंह (पिता-स्व. रामनरेश सिंह, निवासी बसडिला, थाना जलालपुर, सारण) के रूप में हुई है। सूरज सिंह माँ मंजू देवी जलालपुर प्रखंड के शंकरडीह पंचायत की मुखिया है।

घटनाक्रम

23 अगस्त की रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सीमावर्ती इलाके में सूरज सिंह को गोली लगी है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (सदर), मुफ्फसिल और जलालपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

गंभीर रूप से घायल सूरज सिंह को तत्काल छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया। हालांकि, पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपराधिक पृष्ठभूमि

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक सूरज सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। वह हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के चार मामलों में आरोपित रह चुका था और हाल ही में जेल से बाहर आया था।

खुदकुशी की आशंका

सारण पुलिस के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने अपुष्ट तौर पर जानकारी दी है कि सूरज सिंह ने संभवतः खुद को गोली मारी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्थिति स्पष्ट होगी। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि घटना हत्या है या आत्महत्या।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close