छपरा

छपरा में इंटर पास छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर, 6 माह के कंप्यूटर बेसिक कोर्स के लिए नामांकन शुरु

छपरा। जिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी सारण,छपरा, जो जिला स्कूल परिसर में स्थित है। जिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी में 6 माह का कोर्स बेसिक कंप्यूटर एजुकेशन एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में वर्ष 2024 के द्वितीय बैच हेतु नामांकन होना है। जिसमें कुल 140 छात्र-छात्राओं का नामांकन पहले आए पहले पाये के तर्ज पर होगा।

इच्छुक छात्र-छात्राएं 25. 06.2024 से 15.07.2024 तक कार्यालय अवधि पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे के बीच जिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी सारण, छपरा में आकर नामांकन ले सकते हैं। नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं (इंटर) उत्तीर्ण होनी चाहिए। नामांकन के समय अपनी शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की स्व- अभिप्रमाणित छायाप्रति,पहचान पत्र, तीन फोटो पासपोर्ट साइज लाना अनिवार्य होगा तथा शुल्क के रूप में 1150 रुपए का बैंक ड्राफ्ट जो जिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी, छपरा के नाम से देय होगा, नामांकन के समय लाना अनिवार्य होगा।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close