छपरा

शैक्षणिक जागरूकता के क्षेत्र में सुधाकर भारद्वाज ने शुरू की पहल, दलित बस्ती पाठ्य सामग्री का वितरण

छपरा : विद्या विहार कॉलेज के निदेशक सह जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सुधाकर भारद्वाज द्वारा शैक्षणिक जागरूकता के क्षेत्र में पहल करते हुए सैकड़ो बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई।

कॉलेज के निदेशक सुधाकर भारद्वाज द्वारा दलित बस्ती बिचला तेलपा में जाकर बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल समेत कई अन्य पाठ सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान कालेज के निदेशक ने कहा कि हम सब ने शैक्षणिक जागरूकता के लिए एक पहल को बढ़ावा दिया है।

इस तरह के कार्यक्रम कॉलेज द्वारा लगातार किए जाएंगे ताकि यहां के गरीब बच्चों में शिक्षा को लेकर और ज्यादा जागरूक किया जा सके । पाठ्य सामग्री वितरण के दौरान बच्चे एवं उनके अभिभावकों ने कॉलेज का धन्यवाद दिया । मौके पर कॉलेज के सदस्यगण अमरदीप कुमार, अमृत ओझा, सुशांत रंजन और संदीप उपस्थित रहे ।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close