मैट्रिक परीक्षा में मां अम्बे कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

छपरा: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में मां अंबे कोचिंग सेंटर, सेमरिया रिविलगंज के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस सफलता के उपलक्ष्य में कोचिंग सेंटर के संचालक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हिमांशु कुमार बने टॉपर
कोचिंग के 25 छात्रों में 13 छात्रों ने बेहतरीन अंक प्राप्त किए। इनमें हिमांशु कुमार ने 456 अंक प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया और अपने माता-पिता एवं कोचिंग संस्थान का नाम रोशन किया।
उल्लेखनीय छात्र और उनके अंक:
- अनुष्का सिंह – 389
- नरगिस खातून – 388
- अनिका सिंह – 364
- विनीत राज – 353
- अब्दुल खान – 347
- सलोनी श्रीवास्तव – 347
- कुणाल कुमार सिंह – 341
- संदीप कुमार – 322
- राजलक्ष्मी सिंह – 322
- विशाल कुमार – 317
- सुहानी कुमारी – 317
- नौसाद अली – 315
सम्मान समारोह के दौरान नीरज कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को किताब भेंट कर प्रोत्साहित किया और कहा कि “किताबें सफलता की कुंजी होती हैं, इसलिए हमने छात्रों को सम्मानित करने के लिए किताबें दी हैं।”
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय नीरज कुमार श्रीवास्तव को देते हुए कहा कि उनकी पढ़ाने की शैली बेहद आसान और प्रभावी रही, जिससे पढ़ाई में कोई कठिनाई नहीं हुई। इस सफलता के बाद कोचिंग सेंटर और छात्रों के परिवारों में हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोगों ने भी छात्रों की इस उपलब्धि की सराहना की।
Author Profile

Latest entries
क्राइमJanuary 6, 2026सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड नक्सली मोहन महतो को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
क्राइमJanuary 6, 2026Ganja Smuggling: सारण में 33 KG गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
करियर – शिक्षाJanuary 5, 2026Job Mela: छपरा में फील्ड ऑफिसर के 40 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
क़ृषिJanuary 5, 2026Farmer Registry: सारण में फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर, जमाबंदी से दाखिल-खारिज तक टाइमलाइन तय



