छपरा। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ , भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सारण जिला में विभिन्न स्तरों से लगातार कार्य किये जा रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र में अवैध शराब, मतदाताओं को प्रलोभित करने हेतु वस्त्र, नगदी आदि के वितरण, शराब तथा हथियार के लाने-ले जाने एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
जाँच हेतु सारण जिला में 30 स्टेटिक सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में एक दंडाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।सभी टीमों द्वारा अपने अपने निर्धारित क्षेत्र में जाँच अभियान के माध्यम से नजर रखी जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन तीन टीम क्रियाशील है।
Publisher & Editor-in-Chief