छपरा की बेटी दीप शिखा ने नेशनल स्कूल गेम हैंडबॉल में बिहार को दिलाया कांस्य पदक

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स हैंडबॉल अंडर 19 में बिहार टीम में शामिल बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त करने वाली छात्रा को उच्च विद्यालय मशरक के प्रागण में जिला कल्याण पदाधिकारी ने सम्मानित किया। उच्च विद्यालय मशरक के 11 वी की छात्रा दीप शिखा कुमारी को विद्यालय में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। जो मशरक के सरदारगंज निवासी मजदूर अमरनाथ महतो की पुत्री है। स्कूली राष्ट्रीय हैंडबॉल में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली विद्यालय के छात्रा को शॉल, फूलमाला , मेडल एवम प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने उपस्थित खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही ।

ताकि बिहार सरकार के मेडल लाओ नौकरी पाओ मुहिम में सारण की भागीदारी अधिक हो सके । उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षा के सभी आयामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सर्वांगीण विकास करने का मंत्र दिया। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पहुंचाने में निरंतर लगे प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह की प्रशंसा की।

मौके पर मशरक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश , विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार बरनवाल , जिला हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह ने सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों को संबोधित किया। मौके पर प्रभातचंद्र भूषण , विनय कुमार सिंह , विजय कृष्ण त्रिपाठी , अरविंद कुमार सिंह , राम प्रवेश पंडित, राजेंद्र कुमार , दुर्गा प्रसाद , राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार , राजा कुमार सिंह सहित अन्य थे।