दिव्यांगों का सहारा बन रही है रेलवे, सोनपुर रेल मंडल ने एक वर्ष में जारी किया 279 पास

छपरा

छपरा। भारतीय रेल जिस तरह अपनी रफ़्तार के लिए जानी जाती है, ठीक उसी तरह अपनी यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है। हम लोग सफर या फिर कहीं जाते हैं, तो ज्यादातर हम ट्रेनों का उपयोग करते हैं।

वास्तविक रूप से, हमें ट्रेन यात्रा के दौरान कई सुविधाएं प्राप्त होती हैं, लेकिन यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग है और उन्हें ट्रेन से सफ़र करना है, तो उन्हें भी भारतीय रेलवे की इस सुविधा का उपयोग करना चाहिए।

आज हम बात करते हैं रेलवे द्वारा दी जाने वाली दिव्यांगजन के रियायती पास की ,जो सोनपुर मंडल द्वारा 1 जनवरी 2024 से 31 मई तक कुल 279 दिव्यांगजन को रियायती पास जारी कर चुकी है। जिस व्यक्ति के पैर में कोई खराबी हो या जो हाथ से दिव्यांग है, मानसिक रूप से उसे किसी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है या जो व्यक्ति अंधा है, वह यात्रा के समय इन बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।

इस तरह के यात्री को ट्रेन में सीट से लेकर टिकट तक में छूट मिलती है, इसके लिए रेलवे ऑफ़िस द्वारा जारी सर्टिफ़िकेट के साथ टिकट फ़ॉर्म भरना होगा।स्टेशन पर व्हील चेयर की सुविधा रेलवे द्वारा दिव्यांग यात्रियों को सिर्फ ट्रेन टिकट या सीट में ही छूट ही नहीं, बल्कि व्हील चेयर की भी सुविधा दी जाती है।

अगर कोई व्यक्ति स्टेशन से ट्रेन तक पहुंचने के लिए व्हील चेयर चाहता है, तो संबंधित स्टेशन के एसएस ऑफ़िस या सीटीआई ऑफ़िस से संपर्क इसकी सुविधा ली जा सकती है । ट्रेन टिकट में छूट का भी लाभ दिव्यांग यात्री पास के माध्यम से ट्रेन टिकट में छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।

दिव्यांग यात्री अलग-अलग कोच में 25 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत तक की किराये में छूट का लाभ उठा सकते हैं।साथ ही हर ट्रेन की बर्थ में कुछ सीटें दिव्यांग के लिए रिजर्व रखी जाती हैं। रेलवे से दिव्यांग पास कैसे बनवाया जाता है आधार कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाणपत्र, दो फोटो, सीएमओ से बनवाया विकलांगता प्रमाणपत्र लेकर सोनपुर मंडल कार्यालय के वाणिज्य विभाग के रूम नंबर 36 में आकर संबंधित फ़ॉर्म भरना है। इसके उपरांत विभागीय वेरीफिकेशन के बाद कुछ दिनों में आपके लिए दिव्यांग पास जारी किया जाएगा ।