क्राइमछपरा

Crime News Saran: चेन स्नैचिंग गैंग के 7 अपराधियों को SIT टीम ने हथियार के साथ दबोचा

हथियार-नशीला पदार्थ और सोने का चैन बरामद

छपरा। जिले में लगातार बढ़ रही चैन छिनतई और लूट की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मढ़ौरा-1) के नेतृत्व में गठित विशेष अन्वेषण दल (SIT) ने शनिवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सात शातिर अपराधकर्मियों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच चाकू, 6.65 ग्राम स्मैक और एक सोने का चैन बरामद किया है।

आम के बगीचे में बना रखा था अड्डा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पास आम के बगीचे में कुछ अपराधकर्मी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर SIT और मढ़ौरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर सातों अपराधियों को दबोच लिया।

विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं आरोपी

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई है –

  1. सागर कुमार, बखरा, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर
  2. संतोष तिवारी, दिग्धी कला, थाना सदर हाजीपुर, जिला वैशाली
  3. आशिफ कुमार उर्फ सावन, करताहां, जिला वैशाली
  4. अंकित कुमार, रसूलपुर थाना क्षेत्र, लालगंज, जिला वैशाली
  5. रितिक तिवारी उर्फ विकास तिवारी, सोगराहा, थाना फुलवरिया, जिला बेगूसराय
  6. छोटू मिश्रा, यादव चौक, थाना परसा बाजार, जिला पटना
  7. विकाश कुमार तिवारी, रहिका, थाना रहिका, जिला मधुबनी

आपराधिक इतिहास भी आया सामने

गिरफ्तार अपराधियों में कई के खिलाफ पूर्व से ही विभिन्न जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

  • अंकित कुमार पर जमुई और नालंदा में चोरी व झपटमारी के मामले दर्ज हैं।
  • छोटू मिश्रा पर चोरी, लूट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
  • संतोष तिवारी के खिलाफ छपरा और मुजफ्फरपुर में लूट और चोरी से जुड़े मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

स्वीकारोक्ति के आधार पर चैन बरामद

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में उन्होंने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चैन छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सागर कुमार के बयान पर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क के पास से एक चैन बरामद किया गया है। अन्य मामलों में भी छिने गए सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।

दर्ज हुआ मामला

गिरफ्तार सातों अभियुक्तों के खिलाफ मढ़ौरा थाना कांड संख्या 611/25 दिनांक 31.08.25 दर्ज किया गया है। इसमें भादंवि की कई धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की धाराएं भी शामिल की गई हैं।

पुलिस टीम को सफलता

इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, मढ़ौरा थाना पुलिस, डीआईयू सारण प्रभारी उपनिरीक्षक धनंजय कुमार राय समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि जिले में चैन छिनतई और लूट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।

अभियुक्त का नामथाना/जिलाकांड सं० व तिथिधारा
अंकित कुमारझाझा थाना, जमुई613/23 (12.02.2023)356/379 भा०द०वि०
अंकित कुमारलहेरी थाना, नालन्दा290/24 (21.06.2024)379 भा०द०वि०
छोटू मिश्राबनियापुर थाना, सारण451/23 (19.10.2023)379 भा०द०वि०
छोटू मिश्राबम्हपुरा थाना99/05 (08.03.2005)379/411 भा०द०वि०
छोटू मिश्राडुमरा थाना, सीतामढ़ी76/20 (27.02.2020)8/20 (बी)(ii)(बी) एनडीपीएस एक्ट
छोटू मिश्रानवगछिया नगर थाना151/24 (03.05.2024)399/402 भा०द०वि०, 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट
संतोष तिवारीनगर थाना, छपरा544/23 (04.07.2023)379 भा०द०वि०
संतोष तिवारीअहियापुर थाना, मुजफ्फरपुर1108/23 (13.09.2023)392/411 भा०द०वि०

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close