छपरा। छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजित की गई। अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में वार्ड 16 के पार्षद संतोष कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली राशि में विलंब होने पर नाराजगी जताई, और कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, सुजीत कुमार मोड़ ने कर्मचारियों के कार्य में बदलाव की बात की, ताकि वे लंबे समय से एक ही कार्य में न फंसे रहें।
वार्ड 34 की पार्षद कुंती देवी ने अधूरी सड़क और टूटी नाला स्लैब के मुद्दे को उठाया, जबकि वार्ड 38 की पार्षद नरगिस बानो ने गांधी चौक से गरखा ढाला तक सफाई न होने की शिकायत की। वार्ड 44 के पार्षद ने नल जल कनेक्शन की शुरुआत की तारीख पर सवाल उठाया, और वार्ड 33 के पार्षद ने टैक्स कलेक्शन में सुधार की आवश्यकता की बात की।
नगर निगम में ई-ऑफिस की स्थापना
इसके अलावा, नगर निगम में ई-ऑफिस की स्थापना को लेकर भी चर्चा की गई, और सभी सदस्य इससे सहमत हुए। इसके साथ ही, शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की समीक्षा की गई, जिसमें खराब लाइटों की रिप्लेसमेंट और नए पोल लगाने की योजना पर सहमति बनी।
महापौर और बोर्ड के सदस्यों ने सफाई व्यवस्था को लेकर भी गंभीर चर्चा की। वार्ड पार्षद हेमंत राय ने सफाई एजेंसी द्वारा काम में असंतोष व्यक्त किया, जिसके बाद सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि ने मानव बल बढ़ाने की जरूरत बताई।
मल्टी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति नहीं दी गई
बैठक में सरकारी बाजार में मल्टी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति नहीं दी गई, और शहर की सड़कों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण के लिए कई योजनाओं पर चर्चा की गई। विशेष रूप से शिल्पी पोखरा के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण के लिए डीपीआर बनाने पर सहमति दी गई। इसके अलावा, नगर निगम के मुख्य सरोवरों के सौंदर्यकरण के लिए भी डीपीआर बनाने पर सहमति दी गई।
छपरा शहर में अतिक्रमण हटाने और सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए 40 मानव बल वाली एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत शहर को साफ और सुंदर बनाने के प्रयासों को तेज किया जाएगा। इसके साथ ही मल्टी-लेवल पार्किंग बनाने और रेंटल आवास की योजना पर भी सहमति दी गई।
बुडको को दिया जायेगा नोटिस
बैठक में बुडको के अनुपस्थित रहने पर उन्हें शो-कॉज नोटिस देने की बात भी उठी। नगर निगम के सभी एजेंडों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप महापौर रागनी देवी, नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय, उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता धीरेन्द्र कुमार, सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा सहित सभी वार्ड पार्षद और नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Publisher & Editor-in-Chief