छपरा : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन जोधपुर से 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा मऊ से 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 08 फेरों के लिए किया जायेगा।
प्रत्येक रविवार को जोधपुर से चलेगी :
04815 जोधपुर-मऊ त्यौहार विशेष गाड़ी 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड से 18.10 बजे, गोटन से 18.40 बजे, मेड़ता रोड से 19.05 बजे, रेन से 19.24 बजे, डेगाना जं. से 19.48 बजे, मकराना से 20.23 बजे, कुचामन सिटी से 20.38 बजे, नावा सिटी से 20.55 बजे, फुलेरा से 21.52 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, मण्डावर महुवा रोड से 01.10 बजे, खेड़ली से 01.27 बजे, नदबई से 01.44 बजे, भरतपुर से 02.10 बजे, मथुरा जं. से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रुखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.00 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.15 बजे तथा शाहगंज से 21.00 बजे, खोरासन रोड से 21.32 बजे, आजमगढ़ से 22.15 बजे तथा मुहम्मदाबाद से 22.47 बजे छूटकर मऊ 23.20 बजे पहुंचेगी।
प्रत्येक मंगलवार को मऊ से खुलेगी ट्रेन :
वापसी यात्रा में 04816 मऊ-जोधपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से 04.32 बजे, आजमगढ़ से 05.05 बजे, खोरासन रोड से 05.47 बजे, शाहगंज से 06.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 09.20 बजे, लखनऊ से 12.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.00 बजे, कन्नौज से 15.05 बजे, फर्रुखाबाद से 16.12 बजे, कासगंज से 18.00 बजे, हाथरस सिटी से 19.02 बजे, मथुरा जं. से 20.20 बजे, भरतपुर से 21.57 बजे, नदबई से 23.40 बजे, खेड़ली से 23.57 बजे, दूसरे दिन मण्डावर महुवा रोड से 00.15 बजे, बांदीकुई से 01.22 बजे, गांधीनगर जयपुर से 02.28 बजे, जयपुर से 03.00 बजे, फुलेरा से 04.00 बजे, नावा सिटी से 04.36 बजे, कुचामन सिटी से 04.51 बजे, मकराना से 05.05 बजे, डेगाना से 05.40 बजे, रेन से 06.04 बजे, मेड़ता रोड से 06.25 बजे, गोटन से 06.45 बजे, पीपाड़ रोड से 07.10 बजे छूटकर जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी।
6 एसी कोच और 10 स्लीपर :
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
Publisher & Editor-in-Chief