सारण की टीम ने राज्य स्तरीय बालक क्रिकेट का जीता खिताब

खेल छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। राज्य स्तरीय विद्यालय बालक-अंडर-17 क्रिकेट का खिताब सारण ने औरंगाबाद को 116 रनों से हराकर जीत लिया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा शहीद वीर कुँवर सिंह पार्क में बुधवार को हुए फाईनल मुकाबले में सारण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर 163 रन बनाये। सारण की ओर से राहुल यादव एवं युवराज कुमार ने 35-35 रनों का योगदान दिया जबकि गुड्डु यादव ने 22 रन बनाये। औरंगाबाद की ओर से अक्षय ने 36 रन देकर 4 विकेट, आकाश ने 33 रन देकर 2 विकेट तथा दीपक ने 25 रन देकर 1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी औरंगाबाद की टीम सारण के गेंदबाजों के सामने टिक न सकी और मात्र 47 रन पर ढ़ेर हो गयी। औरंगाबाद के एकमात्र बल्लेबाज अंकित कुमार (14 रन) ही दहाई अंकों में स्कोर कर सके। नवीन ने 6 तथा उत्कर्ष ने 5 रन बनाये। सारण की ओर से गुड्डु यादव ने 5 रन देकर 3 विकेट, मयंक कुमार ने 14 रन 3 विकेट एवं राहुल यादव 7 रन देकर 2 विकेट लिया। रोहित कुमार, सारण के टीम प्रभारी तथा औरंगाबाद की ओर से शशि रंजन मौआर, प्रशिक्षक व टीम प्रभारी मनोज कुमार शामिल थे। फाईनल मैच से पूर्व जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

फाईनल मुकाबले के बाद संपन्न हुए पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री तनय सुल्तानिया, भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त, पटना, विशिष्ट अतिथि खगेश चन्द्र झा, अपर जिला दण्डाधिकारी, पटना एवं श्री लोकेश कुमार झा, जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री तनय सुल्तानिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई तथा हारे हुए खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि इस तरह के अवसर आपको खेलों में आगे बढ़ने का मौका देती है।
सभी अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव श्री ओम प्रकाश ने पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर किया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक कुमार, एन.आई.एस. प्रशिक्षक ने किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं उप-विजेता टीम को चमचमाती हुई ट्राॅफी के अलावा फाईनल मैच का मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार सारण के राहुल यादव (35 रन और 2 विकेट) तथा टुर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार औरंगाबाद के दीपक कुमार (164 रन), बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार औरंगाबाद के सोनल सिंह राजपुत (17 विकेट), बेस्ट फील्डर सारण के ऋतिक यादव तथा मैन आॅफ द टुर्नामेंट का पुरस्कार औरंगाबाद के सोनल सिंह राजपुत (130 रन व 17 विकेट) को दिया गया। इसके अतिरिक्त विजेता व उप-विजेता टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के अंपायर सुनील कुमार सिंह, जसीम अहमद, आशुतोष कुमार, विकास कुमार, राजु कुमार व रविन्द्र मोहन, स्कोरर राजा कुमार, सचिन कुमार, काॅमेंटेटर मृत्युंजय झा तथा ग्राउंड्समैन सुधीर कुमार, रौशन कुमार, राजेश कुमार, हर्ष कुमार, वरूण कुमार तथा अभय कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

1. फाईनल मैच का मैन आॅफ द मैच – राहुल यादव, सारण (35 रन और 2 विकेट)
2. बेस्ट बैट्समैन आॅफ द टुर्नामेंट – दीपक कुमार, औरंगाबाद (164 रन)
3. बेस्ट बाॅलर आॅफ द टुर्नामेंट – सोनल सिंह राजपुत, औरंगाबाद (17 विकेट)
4. बेस्ट फिल्डर आॅफ द टुर्नामेंट – ऋतिक यादव, सारण
5. मैन आॅफ द टुर्नामेंट – सोनल सिंह राजपुत, औरंगाबाद (130 रन व 17 विकेट)