
छपरा। सारण पुलिस प्रशासन ने अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सख्ती दिखाते हुए कई अहम निर्देश जारी किए हैं। समाहरणालय सभागार में पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र निलेश कुमार वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष की अध्यक्षता में अगस्त माह की अपराध निरोध गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में विधि-व्यवस्था की मजबूती, अनुसंधान की गुणवत्ता, कांडों के निष्पादन, Citizen Centric Policing, दशहरा पर्व और बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र सख्त निर्देश दिए गए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह, डीएसपी (मुख्यालय, साइबर, यातायात), परि. डीएसपी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी और अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे।
त्योहार और चुनाव पर विशेष सतर्कता
दशहरा पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठकें आयोजित करने, निरोधात्मक कार्रवाई करने और डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति और सतत गश्ती का निर्देश। त्योहारों के दौरान गश्ती दल और डायल-112 को पूरी तरह सक्रिय रखने का आदेश। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदान केन्द्रों की सुरक्षा और दूसरे राज्यों की सीमा पर नाका चेकिंग की व्यवस्था करने का निर्देश।
कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश
- चुनाव प्रभावित करने के लिए शराब का इस्तेमाल करने वालों पर धारा-135 (सी) के तहत प्राथमिकी और कठोर कार्रवाई।
- NDAL-ALIAS पोर्टल से हथियार धारकों की सूची मंगवाकर शत-प्रतिशत सत्यापन।
- लंबित कांडों के निष्पादन के लिए थानों में डायरी राइटिंग कैम्प लगाने का आदेश।
- वारंटी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु S-Drive अभियान।
- हर थाने में शिकायत/सुझाव पेटी खोलकर जनता की शिकायतों का निवारण।
- आगंतुक पंजी अनिवार्य रूप से संधारित कर प्रत्येक आगंतुक का विवरण दर्ज करना।
- Know Your Police प्रोग्राम और जनता दरबार नियमित रूप से आयोजित करना।
थानों के लिए विशेष अभियान
- प्रत्येक रविवार को जिलेभर के थानों में स्वच्छता अभियान, सर्वश्रेष्ठ थाना को मिलेगा पुरस्कार।
- गुंडा परेड और गुंडा पंजी का अद्यतन नियमित रूप से करना।
- थानाध्यक्ष हर माह कम से कम 02 कांडों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।
- भूमि विवाद बैठक में प्राप्त मामलों का समय पर निपटारा।
- पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन समयसीमा के भीतर पूरा करना, लापरवाही पर कार्रवाई होगी।
पुलिसकर्मियों के आचरण पर जोर
पुलिसकर्मी हमेशा वर्दी में रहें, टर्न आउट उच्च स्तर का हो। आगंतुकों और आम जनता से नम्र और शालीन व्यवहार करें। ERSS कंट्रोल रूम से प्राप्त कॉल पर 20 मिनट के भीतर रिस्पॉन्स अनिवार्य।
1218 अपराधी सलाखों के पीछे
अगस्त 2025 में विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 1218 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की। इनमें हत्या के 12, हत्या के प्रयास के 108, दहेज हत्या के 6, लूट के 13, आर्म्स एक्ट के 17, एनडीपीएस के 7, अपहरण के 12, पॉक्सो के 8, बलात्कार के 5, एससी/एसटी एक्ट के 14, पुलिस पर हमले के 11 और अन्य संगीन मामलों के 86 अभियुक्त शामिल हैं। इसके अलावा मद्यनिषेध अधिनियम के तहत 598 गिरफ्तारियां, वारंट निष्पादन में 2033 और कुर्की के 61 मामले निपटाए गए। सारण पुलिस ने साफ किया है कि अपराधियों, असामाजिक तत्वों और चुनाव व त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों पर हर हाल में सख्त कार्रवाई की जाएगी।