सारण पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 15KG गांजा के साथ तस्कर को दबोचा
विधि-उल्लंघनकारी बालक को निरुद्ध किया गया

छपरा। “नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत रिविलगंज थाना पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक विधि-उल्लंघनकारी बालक को निरुद्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार रिविलगंज पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गयी है।
रिविलगंज बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के पास सीएनजी ऑटो से 15 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशनपुरा निवासी शंभू प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया और सीएनजी ऑटो को जब्त कर लिया। वहीं पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जब्त गांजा, सीएनजी ऑटो और मोबाइल फोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए रिविलगंज थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि जिले में “नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत लगातार छापेमारी की जा रही है और तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस कांड में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाायी जायेगी।