क्राइमछपरा

Saran News: सारण पुलिस की दबिश से अपराधियों में खलबली, 24 घंटे में 71 अपराधी सलाखों के पीछे

वारंटी से लेकर शराब माफिया तक, पुलिस ने सबको धर दबोचा

छपरा। अपराध पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए सारण पुलिस ने बीते 24 घंटे में विशेष अभियान चलाया। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के दौरान 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें शराब कारोबार से जुड़े अपराधी, वारंटी, हत्या के प्रयास व पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी भी शामिल हैं। अभियान के दौरान शराब की तस्करी और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई की गई, वहीं वाहनों की चेकिंग कर ट्रैफिक अनुशासन पर भी सख्ती बरती गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का ब्योरा

अपराध की श्रेणीगिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या
शराब कारोबार12
शराब सेवन13
वारंटी28
हत्या का प्रयास05
पुलिस पर हमला03
चोरी02
आर्म्स एक्ट03
एससी-एसटी एक्ट02
अन्य अपराध03
कुल71

बरामदगी और कार्रवाई

अभियान में 179 लीटर देशी शराब, 83.07 लीटर विदेशी शराब, 40 लीटर स्प्रिट, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल, 1 कार और 3 मोबाइल जब्त किए। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 66 वाहनों से 94,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ

सारण पुलिस का यह अभियान न सिर्फ अपराधियों की गिरफ्तारी तक सीमित रहा, बल्कि अवैध शराब निर्माण स्थलों को ध्वस्त करने और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ तक फैला। लगातार हो रही कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराध और शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close