क्राइमछपरा

Crime News: सारण पुलिस ने लूट और चोरी के 4 कांडों का किया खुलासा, 10 अपराधी गिरफ्तार

हथियार, मोटरसाइकिल, गहने और नकदी बरामद

छपरा। सारण जिले के सोनपुर थानान्तर्गत हाल के दिनों में घटित तीन लूट घटनाओं तथा एक गृहभेदन के 4 कांड का पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर सफल उद्भेदन कर लिया। घटना में संलिप्त कुल 10 अपराधकर्मियों को गिरफ़्तार किया गया है और लूट किया गया सामान तथा अवैध हथियार बरामद किया गया। सारण के ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि एक बड़ी डकैती की योजना को भी विफल किया गया और हथियार के संबंध में सोनपुर थाना में एक अन्य कांड (सं. 928/25) भी दर्ज किया गया है।

एसआईटी टीम का किया गया था गठन

तीन लूट के कांड और एक गृहभेदन की घटनाएँ दर्ज थीं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई की तकनीकी सहायता के साथ सोनपुर थाना ने त्वरित जांच की। कुल 10 आरोपी गिरफ्तार — इनमें से कुछ को हथियार के साथ, कुछ को रंगे हाथ (गृहभेदन) तथा कुछ को लूटे सामान छुपाकर/खरीद कर रखने के आरोप में पकड़ा गया। बरामद सामान: लोडेड देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस, चाकू, 3 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, नकद ₹15,000, सोने-चांदी के गहने इत्यादि।


घटनाओं का विवरण व दर्ज मुक़दमे

  1. लूट (सोनपुर थाना)

    • कांड सं. 773/25, दिनांक: 06.08.2025 — धारा 309(4)/111(4) बी.एन.एस.

    • कांड सं. 810/25, दिनांक: 18.08.2025 — धारा 309(4)/111(4) बी.एन.एस.

    • कांड सं. 919/25, दिनांक: 11.09.2025 — धारा 309(4)/111(4) बी.एन.एस.
      विवरण: अभियुक्तों द्वारा सड़क पर आम यात्रियों को पिस्टल दिखाकर व मारपीट कर 3 अलग-अलग लूट की घटनाएँ अंजाम दी गईं; मोबाइल, मोटरसाइकिल, नकदी व आभूषण लूटे गए।

  2. गृहभेदन (भरपूरा ग्राम)

    • कांड सं. 899/25, दिनांक: 05.09.2025 — धारा 331(4)/305 बी.एन.एस.
      विवरण: अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर नगदी तथा सोने-चांदी के गहने चुरा लिए।

  3. हथियार व डकैती की योजना से जुड़ा कांड

    • सोनपुर थाना में कांड सं. 928/25 दर्ज; आरोपियों की हथियार सहित डकैती योजना का खुलासा।

पुरी कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में की गई। जिला आसूचना इकाई (सारण) की तकनीकी मदद से मानवीय व तकनीकी आसूचना एकत्र कर सोनपुर थाना की टीम ने अलग-अलग जगह दबिश देकर त्वरित उद्भेदन किया। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लूटे सामान व चोरी के आभूषण बरामद किये गए और कुछ आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है — स्थान, पिता का नाम व थानागत विवरण पुलिस रिपोर्ट के अनुसार:

क्र.सं.नाम (पिता)पता / ठिकानाथाना / जिलाघटना में संलिप्तता
1बिट्टू कुमार (पिता–रामबाबू साह)चौंसियाथाना-सोनपुर, सारणलूट, गृहभेदन (दोनों)
2बिहारी कुमार (पिता–साधू राय)चौंसियाथाना-सोनपुर, सारणलूट, गृहभेदन (दोनों)
3रोहित कुमार (पिता–कल्पू पासवान)बजरंग चौकथाना-पहलेजा, सारणलूट
4धीरज कुमार उर्फ कलवा/काला (पित–भगवान् साह)वर्मा चौक, भरपूराथाना-सोनपुर, सारणलूट
5रवि कुमार उर्फ मेंटल (पित–राजेश राम)साहपुरथाना-सोनपुर, सारणलूट
6अनोज कुमार (पित–अशोक पासवान)दिघवारा मानपुरथाना-दिघवारा, सारणलूट
7विशाल कुमार (पित–पडरु बैठा)भरपूरा बाजारथाना-सोनपुर, सारणलूट
8दरवेशु राय (पित–स्व. महंथ राय)पुनरडीहथाना-डेरनी, सारणलूट
9विकाश कुमार (पित–रामबाबू साह)चौंसियाथाना-सोनपुर, सारणगृहभेदन
10नीरज कुमार (पित–रामबाबू साह)चौंसियाथाना-सोनपुर, सारणगृहभेदन

आरोपियों में से कुछ पर लूट के तीनों कांडों में (कुल 8 आरोपी) संलिप्तता पायी गयी है; वहीं भरपूरा ग्राम के गृहभेदन में 4 आरोपियों की संलिप्ता पाई गई है (विकाश, नीरज, बिट्टू, बिहारी)। पुलिस का कहना है कि इन चारों में से दो आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए और दो आरोपी लूटे गए सामान को खरीद/छुपाकर रखने के आरोप में पकड़े गए।


बरामद सामान (वस्तुनिष्ठ विवरण)

क्र.सं.वस्तुमात्रा / विवरण
1लोडेड देशी कट्टा1 (लोडेड)
2जिन्दा कारतूस5
3चाकू3
4लूटी / बरामद मोटरसाइकिल3
5लूटी / बरामद मोबाइल3
6लूटी / बरामद नगदी₹15,000/-
7सोने का बजरंगबली लॉकेट2
8चांदी के सिक्के2
9सोने की अंगूठी1
10चांदी का पायल1 जोड़ा

गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास (प्रमुख निष्पादन)

पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों का पहले से अपराधिक इतिहास दर्ज है —

  • बिट्टू कुमार — कई पुराने मुकदमों में नाम (दियापुर थाना कांड सं.640/24 दिनांक 11.11.2024; सोनपुर कांड सं.787/24 व 789/24 दिनांक 25.09.2024 इत्यादि)।
  • विशाल कुमार — सोनपुर थाना कांड सं.950/22 (दिनांक 12.12.2022) में मामला दर्ज।
  • बिहारी कुमार — सोनपुर थाना कांड सं.787/24 (दिनांक 16.08.2024/25 के विवरणानुसार) में नाम जुड़ा हुआ पाया गया।

अन्य आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल अभी जारी है और आवश्यकतानुसार संबंधित थानों से थप्तापत्र (रिपोर्ट) मंगाई जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई व आगे की प्रक्रिया

पुलिस ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर यह त्वरित कार्रवाई की गई। सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत आरोपितों के विरुद्ध मुकदमें दर्ज कर आगे की विधिक प्रक्रिया (आरोप-फाइलिंग/अदालत पेशी) की जा रही है। हथियार तथा बरामद सामान से संबंधित जांच जारी है और चोरी/लूट की वस्तुओं की असलियत (मालिकाना मिलान) निर्धारित करने के लिए संबंधित पक्षों को सूचना दी जा रही है।  जनता से अनुरोध है कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाने को दें ताकि ऐसे अपराधियों की योजना पहले ही विफल की जा सके।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close