सारण DM ने अवैध बालू खनन के खिलाफ की बड़ी करवाई, ओवरलोड वाहनों से 33. 55 लाख का जुर्माना

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण के डीएम अमन समीर ने लाल बालू के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए शनिवार की रात को करीब 01 बजे से तीन बजे तक सिगंही घाट पर छापेमारी की। इस दौरान निदेशक, खान एवं भूतत्त्व विभाग, बिहार पटना, अनुमडल पदधिकारी, सदर छपरा, अपर पुलिस अधीक्षक, सारण, सहायक निदेशक जिला खनन कार्यालय, पटना खनिज विकास पदधिकारी, मुख्यालय खनिज पदधिकारी सारण, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष, डोरीगंज थाना अध्यक्ष, अवतार नगर थाना अध्यक्ष के साथ पुलिस लाइन से सैकड़ो पुलिस छापेमारी दाल में शामिल है.

छापेमारी के क्रम में बालू के अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के जुर्म में 04 अवैध ओभरलोडेड बालू लदे वाहनों एवं 15,00,000 घनफीट बालू को जब्त कर डोरीगंज थाना में प्राथीमकी दर्ज कर. छः कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया और 9 के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज की गई है. बालू लदे वाहनों से खनन विभाग द्वारा 33 लाख 55 हजार दंड की राशि वसूलनीय है. डीएम ने बताया कि बालू के अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरोध जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन खनन एवं परिवहन विभाग द्वारा लगतार कार्रवाई की जा रही है।