छपरा

IPS Transfer in Bihar: सारण के ग्रामीण SP शिखर चौधरी का तबादला, संजय कुमार होंगे नये एसपी

बिहार में 12 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

छपरा। बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में सारण जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिखर चौधरी का भी नाम शामिल है। 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी शिखर चौधरी को अब कटिहार का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

शिखर चौधरी ने अपने कार्यकाल में सारण जिले में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, साइबर क्राइम की रोकथाम और युवाओं के बीच जागरूकता अभियान को लेकर अहम भूमिका निभाई थी। उनकी कार्यशैली की सराहना स्थानीय जनता और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाती रही है।

अब उनके स्थान पर 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार को सारण ग्रामीण एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है। संजय कुमार इससे पूर्व पटना में विधि-व्यवस्था और सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे। उन्हें तेजतर्रार और अनुशासित पुलिस अधिकारी माना जाता है।

advertisement

बताया जा रहा है कि यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है ताकि जिले में और बेहतर कानून व्यवस्था लागू की जा सके। संजय कुमार के नेतृत्व में अब ग्रामीण इलाकों में पुलिसिंग को और प्रभावशाली बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कटिहार एसपी वैभव शर्मा को अपराध अनुसंधान विभाग पुटना का एसपी बनाया गया है। वहीं पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार को बीएमपी 8 का समादेष्टा बनाया गया है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close