होली गीतों पर जमकर थिरके रोटेरियन, रोटरी सारण ने मनाया होली मिलन समारोह

छपरा। छपरा शहर के लिए रंगो से सराबोर रहा। मौका था प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी सारण द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का।स्थानीय गोपेश्वर नगर स्थित जन्नत विवाह भवन में जब होली के धुन बजाने लगे सभी सदस्य महिलाएं एवं बच्चे आगंतुक मेहमान अपने आप को रोक नहीं पाए एवं सभी के पैर थिरकने लगे। जब होली आयी रे कन्हायी रंग भर के सुना दे जरा बांसुरी और आज न छोड़ेंगे बस हमजोली जैसे गाने बजे तो सभी धुन पर नाचने गाने लगे।
क्लब अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सभी सदस्यों को होली की बधाई दी और बताया कि य़ह त्योहार आपसी भाई चारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये कोई भी किसी के प्रति वैमनस्यता ना रखें।कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार गुप्ता एवं सह संयोजक पंकज जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से वहाँ का समां बांधकर रखा।महिलाएं एवं बच्चे खूब आनंदित हुए।
कार्यक्रम में सचिव महेश गुप्ता कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन के साथ,धर्मेंद्र कुमार साह,राजू ब्याहुत,गंगोत्री प्रसाद,संतोष कुमार DO एवं सभी सदस्य मौजूद रहे।सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 3, 2026School Bus: अब बिना सुरक्षा मानक के नहीं चलेंगी स्कूल बसें, डीटीओ चलाएंगे विशेष अभियान
TechnologyJanuary 3, 2026न्याय में तकनीक से आएगी पारदर्शिता, दूर-दराज़ तक पहुंचेगा इंसाफ: CJI सूर्य कांत
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी







