क़ृषिछपरा

छपरा में खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए DM का आदेश, सभी प्रखंडों में होगा मैपिंग

छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला उर्वरक टास्कफोर्स की बैठक आहुत की गई। बैठक में डीएम ने उन लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए जो फसल सीजन के दौरान बिक्री नहीं करते हैं और बाद में ऊंचे दर पर बेचते हैं। टास्क फोर्स का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य उर्वरक की कालाबाजारी को रोकना और यह सुनिश्चित करना है कि यह निर्धारित सरकारी दरों पर लाभार्थी किसानों तक पहुंचे। सभी उर्वरकों की दरें जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल पर डाल दी गई हैं, जहां से कोई भी इन्हें देख सकता है। इसी प्रकार, सभी सक्रिय डीलरों की सूची भी सामान्य जागरूकता के लिए सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया है।

यूरिया से नैनो यूरिया की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित

जिले में किसानों को यूरिया से नैनो यूरिया की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। डीएम ने डीलरों से नैनो यूरिया की बिक्री की मात्रा के बारे में जानकारी लेने तथा सभी प्रखंडों की   मैपिंग करने को कहा है। डीएम ने कहा कि जिला उन किसानों को चिन्हित करना है जो सफलतापूर्वक यूरिया से नैनो यूरिया पर आ गए हैं और उनका उत्पादन उतना ही या उससे अधिक है।

पंचायतवार मिट्टी की विशिष्ट गुणवत्ता के आधार पर मैपिंग

डीएम ने टास्कफोर्स को पंचायतवार मिट्टी की विशिष्ट गुणवत्ता के आधार पर मैपिंग करने को भी कहा है।  वास्तविक समय में सॉइल मैपिंग किसानों को उनकी भूमि के लिये उर्वरक की आवश्यकता को समझने में मदद करेगा। यह मानचित्र उन्हें अपनी भूमि के लिए सही फसल की पहचान करने में भी मदद करेगा। टास्कफोर्स द्वारा भूमि का अक्षांश और देशांतरवार डिजिटल सर्वेक्षण पूरा किया जाना है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि हर 10 हेक्टेयर में मिट्टी की संरचना बदलती है। डिजिटल सर्वेक्षण से किसी स्थान पर मिट्टी की सही ज़रूरतों का पता लगाने में मदद मिलेगी।

advertisement

जहां तक उर्वरक की कालाबाजारी का सवाल है, यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया कि फसल सीजन के दौरान पंजीकृत डीलरों के पास स्टॉक उपलब्ध रहे।जब उनका स्टॉक समाप्त हो जाता है, तभी वे उच्च मूल्य पर खरीदारी के लिए किसी अन्य स्टॉकिस्ट के पास चले जाते हैं। पिछले छह माह में निष्क्रिय रहे सभी डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसके बाद जिले में नए डीलरों को नए लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

     बैठक में विधायक अमनौर कृष्ण कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा, उपविकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close