रिविलगंज पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

छपरा। सारण जिले के रिविलगंज पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल बरामद किया हैं. गिरफ्तार अपराधियों में टेकनिवास गांव निवासी शिव जी महतो का पुत्र जितेंद्र महतो देवरिया गांव निवासी रामेश्वर राय का पुत्र चैत राय तथा कुरई छपरा गांव निवासी नन्हक महतों का पुत्र प्रकाश महतों उर्फ पक्का बताया जाता है.
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती में पहिया रेलवे ढाला जैसे पहुची की मांझी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आ रहा था. तीनों ने पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने लगे. भागने के क्रम में पुलिस पदाधिकारी व शस्त्र बल के जवानों ने तीनों को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया.पकड़ने के बाद तलाशी के दौरान एक गोल्डन कलर के देशी कट्टा, एक जिंदा गोली ,एक मोबाइल तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
तीनो से पूछा गया तो तीनों ने बताया कि देशी कट्टा तथा चोरी के मोटरसाइकिल होने के कारण हमलोग भाग रहे थे. गिरफ्तारअपराधियों ने पुलिस को बताया की हमलोगमोटरसाइकि लूट की घटना को अंजाम देते है.एक गिरफ्तार ने पुलिस को बताया कि पहले भी मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अपने साथियों के मिलकर अंजाम दिया हु. तीनो ने मोटरसाइकिल चोरी व लूट की घटना में शामिल कई अपराधियों के सम्बंध में जानकारी दिया. इस मामले में परि0 पुअनि सृजन मिश्रा के बयान पर तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 3, 2026School Bus: अब बिना सुरक्षा मानक के नहीं चलेंगी स्कूल बसें, डीटीओ चलाएंगे विशेष अभियान
TechnologyJanuary 3, 2026न्याय में तकनीक से आएगी पारदर्शिता, दूर-दराज़ तक पहुंचेगा इंसाफ: CJI सूर्य कांत
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी







