Marriage Certificate: अब घर बैठे करें शादी का रजिस्ट्रेशन, मात्र 450 रुपये में तुरंत मिलेगा प्रमाण-पत्र
शादी के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर, ऑनलाइन होगा सब कुछ

Registration of Marriage in Bihar। बिहार में विवाह का निबंधन कराना अब पहले से कहीं ज्यादा सरल हो गया है। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत ई-निबंधन की सुविधा को और भी सुगम बना दिया है। अब लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने या ढेरों हार्ड कॉपी जमा करने की जरूरत नहीं है। विभाग ने सभी जिला अवर निबंधक और अवर निबंधक को पत्र लिखकर यह साफ निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन प्राप्त हुए विवाह निबंधन के आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और तय समय में ही विवाह प्रमाण-पत्र जारी कर दिया जाए।
ऑनलाइन आवेदन में भौतिक कागजात की जरूरत नहीं: सचिव
विभागीय सचिव अजय यादव ने कहा कि ई-निबंधन लोगों की सुविधा के लिए है। किसी भी स्तर पर देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन किए हुए पक्षकारों से भौतिक कागजात की अनिवार्यता को पूर्ण रूप से खत्म किया गया है। कर्मचारी रोजाना आवेदनों की जांच करेंगे और कमी होने पर तुरंत सुधार के लिए आवेदक को ऑनलाइन ही वापस करेंगे। आवेदक पुन: सुधार कर ऑनलाइन ही वापस भेज सकता है।
शपथ-पत्र की आवश्यकता नहीं
विवाह निबंधन कराने के लिए आवेदक की ओर से किसी भी प्रकार के शपथ-पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
ई-निबंधन की आसान प्रक्रिया
- आवेदक घर बैठे किसी भी समय https://enibandhan.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- पहले चरण में आवेदन के समय 100 रुपये और बाद में प्रमाण-पत्र के लिए 350 रुपये (कुल लगभग 450 रुपये) का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
- आवेदक खुद ही अपॉइंटमेंट की तारीख, समय और नजदीकी कार्यालय चुन सकते हैं।
- सिर्फ अपॉइंटमेंट वाले दिन दोनों पक्षों को तीन गवाहों के साथ कार्यालय में जाना होगा, जहां उनकी फोटो ली जाएगी। और हाथों-हाथ प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।
विभाग हर कदम पर एसएमएस के जरिए आवेदक को जानकारी भेजता है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की स्थिति चेक करने की भी सुविधा मौजूद है।
जरूरी दस्तावेज
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण
- आयु प्रमाण
- फोटो (पुरुष व महिला), विवाह का प्रमाण के रूप में कोई भी कागजात अपलोड करने की अनिवार्यता नहीं है।
पिछले दो सालों का आंकड़ा
विभाग के अनुसार, 2023 और 2024 में कुल 18,465 विवाह विशेष विवाह अधिनियम के तहत रजिस्टर हुए हैं। इनमें से 2023 में 9,493 और 2024 में 8,972 शामिल हैं। इस दौरान कुल 5,693 विवाह संपन्न भी कराए गए।
विवाह निबंधन के प्रति हो जागरूक
विवाह का पंजीकरण कराने से जोड़े को कानूनी सुरक्षा मिलती है। यह किसी भी धर्म के लोगों (अंतरधार्मिक या समान धर्म) के लिए लागू है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 17, 2026Saran Crime News: दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या, शव मायके के दरवाजे पर फेंका गया
क्राइमJanuary 17, 2026Saran Crime News: अंतर-जिला संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार शातिर अपराधी दबोचे गए
Railway UpdateJanuary 17, 2026Amrit Bharat Train: छपरा को मिली अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात, अब प्रीमियम ट्रेन से होगी लंबी दूरी की यात्रा
क्राइमJanuary 17, 2026Drone Camera: अब आधुनिक तकनीक और हाई-कैपेसिटी ड्रोन कैमरे से लैस होगी बिहार पुलिस







