Job Alert: छपरा में फील्ड ऑफिसर के 40 पदों पर होगी भर्ती, 15 हजार मिलेगी सैलरी
बनियापुर में होगा नियोजन मेला का आयोजन

Chhapra Rojagar Mela: सारण जिले के युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा 19 जनवरी 2026 को नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप Common Service Centre (KYP Centre), धोबवल बाजार–रउजा रोड, कामता नया टोला, पेट्रोल पंप के पास, प्रखंड–बनियापुर में आयोजित होगा।
नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नियोजन कैंप पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक चलेगा। कैंप के दौरान Credit Access Grameen Ltd कंपनी द्वारा अधिसूचित रिक्तियों के विरुद्ध अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
सारण पुलिस ने वांटेड कुख्यात अपराधी पुष्कर पांडेय को किया गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले है दर्ज
इस नियोजन कैंप में फील्ड ऑफिसर के कुल 40 रिक्त पदों पर चयन किया जाना है। इन पदों के लिए 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं पास युवक, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस (DL) हो, आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को ₹15,000/- प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। नियुक्ति का जॉब लोकेशन बिहार निर्धारित किया गया है।
पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निबंधन जरूरी
कैंप में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि उनका निबंधन ncs.gov.in (नेशनल करियर सर्विस पोर्टल) पर हो। इच्छुक युवा स्वयं इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन के लिए संपर्क किया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों का निबंधन पूर्व से नहीं है, उनके लिए नियोजन कैंप स्थल पर भी ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
Wanted Criminal: सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड अपराधी निकेश राय को किया गिरफ्तार
नियोजनालय की ओर से जिले के योग्य एवं इच्छुक युवाओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं और रोजगार प्राप्त करने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाएं।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 17, 2026Saran Crime News: दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या, शव मायके के दरवाजे पर फेंका गया
क्राइमJanuary 17, 2026Saran Crime News: अंतर-जिला संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार शातिर अपराधी दबोचे गए
Railway UpdateJanuary 17, 2026Amrit Bharat Train: छपरा को मिली अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात, अब प्रीमियम ट्रेन से होगी लंबी दूरी की यात्रा
क्राइमJanuary 17, 2026Drone Camera: अब आधुनिक तकनीक और हाई-कैपेसिटी ड्रोन कैमरे से लैस होगी बिहार पुलिस







