छपरा-बलिया दोहरीकरण परियोजना का रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरिक्षण

छपरा:पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर परिचालन की सुगमता हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के क्रम में छपरा-बलिया दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत छपरा-गौतमस्थान स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण तथा छपरा कचहरी-छपरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन निर्माण का कार्य विद्युतीकरण के साथ पूर्ण होने के उपरान्त रविवार को रेल संरक्षा आयुक्त,पूर्वोत्तर परिमंडल प्रणजीव सक्सेना द्वारा इस नई दोहरीकृत रेल खंड एवं तीसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एस सी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव समेत मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे। रेल संरक्षा आयुक्त ने सबसे पहले छपरा जं के नए आर आर आई भवन,स्टेशन यार्ड, स्टेशन पैनल एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छपरा जं पर यार्ड रिमॉडलिंग प्लान के मुताबिक सुधार कार्यों यथा स्टेशन पैनल,नए रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम,रुट रिले इंटर लॉकिंग के अप ग्रेडेशन, प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, पैदल उपरगामी पुल का ओवरहेड लाइन से क्लियरेंस,प्रवेश एवं निकास का क्लियरेंस, स्टेशन में संस्थापित नए उपकरणों समेत स्टेशन वर्किंग रूल के बदलाव का निरीक्षण किया। इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त ने छपरा कचहरी से पुश ट्रॉली से नई लाइन का संरक्षा निरीक्षण आरम्भ किया। ट्रॉली निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्रिज सं 57,कर्व संo C,समपार फाटक सं 46spl, 51C एवं 53C का संरक्षा निरीक्षण किया,तिहरी लाइन के खण्ड के मानक के अनुसार मापन किया साथ ही गेट मैनो का संरक्षा ज्ञान परखा।
इसके बाद उन्होंने कर्व सं 1A से 1 B
के इंडेन्ट का मापन किया साथ ही लिमिटेड हाइट सब वे( LHS) 1 A
एवं मेजर ब्रिज सं o 1 का निरीक्षण किया। इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से कर्व सं 1C तथा 1 B का मेजर मेंट किया।
इसी क्रम ने उन्होंने ब्रिज संo 2
सीमित ऊंचाई के सबवे LHS 2Aएवं
कर्वेचर सं 1 E एवं 1 F,मेजर ब्रिज संo 3,कर्व सं 1 H,ब्रिज संo 4, LHS सं4A,ब्रिज संo 5 एवं समपार फाटक सं 57 C का निरीक्षण करते हुए गौतम स्थान पहुँचे।
रेल संरक्षा आयुक्त ने गौतम स्थान रेलवे स्टेशन का दोहरीकरण के मानकों के अनुसार संरक्षा निरीक्षण किया।
उक्त निरीक्षण में रेल संरक्षा आयुक्त ने रेल पथ की जड़ाई, लाइन फिटिंग्स, सिग्नलों का संस्थापन, बैलास्ट की कुशनिंग, बैलास्ट फैलाई, रेल पथ के लाइनर, रेल पथ से विद्युत ट्रैक्शन लाइन व पोलों की मानक दूरी, ओवर हेड लाइन के सपोर्ट एवं पोलों की मानक स्थिती एवं रेल खण्ड में पड़ने वाले पुल पुलियाओं पर संरक्षा के सभी मानदंडों को परखा।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 7, 2026बिहार में जुगाड़ गाड़ियों पर क्यों लगा पूर्ण प्रतिबंध, अब सड़क पर दिखीं तो होगी कड़ी कार्रवाई
क्राइमJanuary 6, 2026सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड नक्सली मोहन महतो को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
क्राइमJanuary 6, 2026Ganja Smuggling: सारण में 33 KG गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
करियर – शिक्षाJanuary 5, 2026Job Mela: छपरा में फील्ड ऑफिसर के 40 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर







