सारण में अपराधियों ने गोली मारकर हेडमास्टर के भाई से बाइक लूटी

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। मशरक राजापट्टी एनएच 227 ए राम जानकी पथ पर बंगरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार के देर संध्या बाइक सवार को गोली मारकर बाइक लूट लिया गया। सड़क पर खून से लथपथ व्यक्ति को मशरक थाना गश्ती पुलिस ने उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक लाया। जहा डॉक्टर अनंत नारायण कश्यप के साथ मेडिकल टीम ने पैर में लगे गोली के जख्म का इलाज शुरू किया।

जख्मी की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव निवासी स्व वकील शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र अखिलेश शर्मा के रूप में हुई। जख्मी युवक अपने हेडमास्टर बड़े भाई को हमीनपुर स्कूल से लाने के लिए देर शाम नई ग्लैमर बाइक से जा रहे तभी वाहनों की भीड़ वाली एन एच पर बंगरा पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने घेर बाइक छीनने लगे। विरोध करने पर युवक को पैर में गोली मार गिरा बाइक लेकर भाग गए।

आसपास के लोग दौड़कर युवक को उठाया तब तक मशरक से राजापट्टी जा रही गश्ती पुलिस वहां पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि जख्मी के बड़े भाई जगलाल शर्मा हमीनपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हेडमास्टर है । स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है इस कारण देर शाम उन्हें लाने के लिए युवक जा रहा था।