सारण के प्रमंडलीय आयुक्त का आदेश: आगामी त्योहारों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखें

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। आगामी समय में कई त्योहारों का आयोजन होने जा रहा है, साथ ही निर्वाचन की प्रक्रिया भी जारी है। इसलिये सभी जिले पूरी सजगता एवं सतर्कता के साथ विधि व्यवस्था को बनाये रखने हेतु कार्रवाई करें। उक्त बातें आयुक्त सारण प्रमंडल सरवनन एम ने कहीं। वे आज सारण प्रमंडल के सभी जिलों के साथ त्यौहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे।

बताया गया कि आने वाले सप्ताहों में ईद, चैती नवरात्रा, चैती छठ एवं रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहार हैं। इसके साथ ही लोकसभा आम चुनाव भी प्रक्रियाधीन है। इसलिये सभी जिलों को चौकस रहते हुये विधि व्यवस्था को बनाये रखना है।
सभी स्तरों पर शांति समिती की बैठक आहुत करने को कहा गया। आसूचना संकलन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। सभी जिला, अनुमंडल एवं अन्य स्तरों पर नियंत्रण कक्ष को कारगर ढंग से क्रियाशील रखने को कहा गया।

पूर्व की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये उसके अनुरूप पूर्व तैयारी एवं कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
जुलूस के लिये पूर्व से निर्धारित लाइसेन्स की अनिवार्यता का अक्षरशः अनुपालन का निदेश दिया गया। लाइसेन्स में निर्धारित शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया।
ईद की नमाज के समय यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया। चैती छठ के अवसर पर सभी छठ घाटों का भौतिक सत्यापन स्थानीय पदाधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। घाटों पर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग, रोशनी की व्यवस्था तथा एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।
सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखते हुये किसी भी तरह के अफवाहजनक एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। आयुक्त ने एक एक कर सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से विधि व्यवस्था को लेकर की गई तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया।
बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक विकाश बर्मन, जिलाधिकारी अमन समीर पुलिस अधीक्षक सारण डॉ० गौरव मंगला तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिवान एवं गोपालगंज जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जुड़े थे।