छपरा। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई।जिला में जून माह में वर्षापात मासिक औसत से 78 प्रतिशत कम दर्ज किया गया है। जून माह में सामान्य मासिक औसत 133 मिलीमीटर की जगह मात्र 29 मिलीमीटर वर्षापात दर्ज किया गया है।
जिला में लक्ष्य के विरुद्ध अद्यतन 85 प्रतिशत धान बिछड़ा लगाया गया है। आगामी दो-तीन दिनों में शत प्रतिशत बिछड़े लगने की संभावना है।
नहर प्रणाली के माध्यम से सिंचाई के सम्बंध में बताया गया कि फिलहाल सारण नहर में 415 क्यूसेक पानी का उपलब्धता है। इस नहर प्रणाली की कुल सिंचाई क्षमता लगभग 24 हजार हेक्टेयर है। एकमा नहर प्रणाली की सिंचाई क्षमता 18 हजार हे०, मढ़ौरा नहर प्रणाली की क्षमता 22 हजार हे० एवं छपरा नहर प्रणाली की क्षमता 24 हजार हेक्टेयर है। जिलाधिकारी ने नहर प्रणाली के टेल एन्ड तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
राजकीय नलकूप के संदर्भ में बताया गया कि जिला में वर्त्तमान में 129 नलकूप चालू अवस्था में हैं। 85 नलकूपों की मरम्मती हेतु आवंटन की मांग की गई है। सभी नलकूपों से अधिकतम खेतों में सिंचाई सुनिश्चित करने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मनरेगा के माध्यम से कच्चा चैनल बनाने हेतु पहल करने का निदेश दिया गया।
जिला के सभी डीजल पम्पसेट का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत कृषि विद्युत कनेक्शन के सभी लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया गया। फिलहाल लगभग 6 हजार आवेदन कृषि विद्युत कनेक्शन हेतु लंबित हैं।सभी लंबित आवेदनों को पंचायतवार सूचिबद्ध करने को कहा गया। जिन पंचायतों में अधिक आवेदन लंबित हैं, वहाँ प्राथमिकता के आधार पर विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर लोगों को कृषि विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा। इस प्रकार आवश्यकता के घटते क्रम में चरणबद्ध तरीके से सभी आवेदकों को कृषि विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा।
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये स्पष्ट एवं कारगर कार्ययोजना तैयार कर किसानों को प्रेरित करने को कहा गया। कुछ इच्छुक किसानों के साथ कार्यशाला का आयोजन कर जैविक खेती हेतु आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Publisher & Editor-in-Chief