
छपरा: एक बार फिर सारण की बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया है। भागवत विद्यापीठ स्कूल, छपरा की आठवीं कक्षा की छात्राएं निधि तिवारी और हीना खान का चयन आगामी खेलो इंडिया सेपक टाकरा प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
यह प्रतिष्ठित खेल महा-समागम 4 मई से 15 मई तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। दोनों छात्राओं के माता-पिता ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिए कोच तरुण कुमार सिंह को श्रेय दिया।




परिवार के सदस्यों डॉली तिवारी, हृषिकेश तिवारी, अनवरी खातून और अरमान खान ने भी अपनी प्रसन्नता जाहिर की है। विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और प्रबंधन समिति ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Publisher & Editor-in-Chief