आयुक्त सारण प्रमंडल, सर्वानन एम ने जिला स्कूल में डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सारण गुरु के नाम से विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम से संबंधित विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा निर्मित डिजिटल रिकॉर्डिंग वीडियो से लाभान्वित होंगे जिला के विद्यार्थीगण

छपरा जिला स्कूल छपरा में डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन शनिवार को किया गया। आयुक्त सारण प्रमंडल ,सारण छपरा सर्वानन एम के द्वारा उच्च स्तरीय डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन जिला स्कूल छपरा अवस्थित भवन में किया गया ।इस संबंध में जानकारी देते हुए आयुक्त महोदय ने बताया कि यह सकारात्मक पहल जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा की गई है। इसका मकसद जिला के दूर दराज के विद्यालयों के विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना है।

विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम से संबंधित पठन-पाठन को विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा डिजिटल रिकॉर्डिंग वीडियो के जरिए तैयार किया जाएगा। बताया गया कि डिजिटल स्टूडियो में सारण जिला के चुनिंदा उच्च स्तरीय विशेषज्ञ शिक्षकों के जरिए विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम के अनुसार पठन-पाठन को रिकॉर्डिंग किया जाएगा ।रिकॉर्डिंग किए गए विषय वस्तु को सारण गुरु के नाम से यु टयूब, फेसबुक पर डाला जाएगा। ताकि यह सबों के लिए आसानी से सुलभ हो सके। रिकॉर्डिंग किए गए पठन-पाठन सामग्री को पेन ड्राइव के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसा करने से जिला के वैसे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को वैसे विषयों पर उच्च स्तरीय ज्ञान की प्राप्ति हो पाएगी।जिन विषयों के शिक्षक उनके विद्यालय में नहीं होंगे।

आसन एवं सरल भाषा में विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से तैयार किए गए सामग्री को स्थानीय भाषा में पठन-पाठन करने से सारण जिले के विद्यार्थियों को विशेष कर काफी लाभ होगा। उद्घाटन के अवसर पर आयुक्त महोदय के साथ-साथ जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त महोदय ने भी छात्राओं के साथ बैठकर शैक्षणिक गतिविधि में हिस्सा लिया। जिला पदाधिकारी ने संबंध में आगे बताया कि भविष्य में सभी विद्यालयों में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध होने पर डिजिटल क्लास को लाइव भी चलाया जा सकेगा इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला केवरिया पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।