ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड के अनवल गांव में स्थित पीसीएस स्कूल के प्रांगण में रविवार को श्री अनिकादिती फाउंडेशन के द्वारा ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन किया. इस मौके सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप कुमार, रेस्मा कुँअर पंकज कुमार, बबलू सिंह, संगीता कुमारी, अराधना कुमारी, प्रियंका कुमारी, रजनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उसके बाद ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई ट्रेनिंग सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया की गरीब लड़कियों के लिए बनेगा सहारा ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेगी लड़कियां एवं महिलाए।

इसका मुख्य उदेश्य यही है की ग्रामीण क्षेत्र की कमजोर गरीब महिलाओं को ट्रेनिंग दे कर उसको रोजार दिया जाएगा. इसमें मिनिमम फीस में ट्रेनिंग दिया जाएगा. ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई ट्रेनिंग सेंट में ट्रेनिंग के बाद रोजगार दिया जाएगा। और घर पर ही श्री अनिकादिती फाउंडेशन के द्वारा कपड़ा पहुंचाया जाएगा और जो मार्केट में जिस कपड़ा का सिलाई का रेट है वो उनके खाते में जाएगा। महिलाओं और लड़कियों को कही आने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी घर बैठे वो काम कर अपना घर चला सकती है।

इस मौके पर प्रदीप कुमार, रेस्मा कुँअर पंकज कुमार, बबलू सिंह, संगीता कुमारी, अराधना कुमारी, प्रियंका कुमारी, रजनी कुमारी, इत्यादि मौजूद थे।