Mansoon: बिहार वाले हो जाइये खुश, आज से 4 दिनों तक कई जिलों में होगी बारिश

बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पटना। बिहार में मॉनसून अब आगे बढ़ने लगा है। लक्षणों से ये इशारा मिल रहा है। बुधवार की सुबह राजधानी पटना को घने काले बादलों ने घेर लिया। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि 26 जून से लेकर अगले 4 दिन तक बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार हैं। उत्तर बिहार में बारिश का असर ज्यादा दिखेगा।

वहीं राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के जिलों जैसे आरा, बक्सर, जहानाबाद, गया की बात करें तो सोमवार को कड़ी धूप ने सबकी हालत खराब कर दी। ऐसा लगा कि मॉनसून ने फिर धोखा दिया। लेकिन राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में बादल छा गए।

सुबह-सुबह छाए इन बादलों ने बिहार को हल्की ठंडक को दी, लेकिन साथ ही साथ पानी के लिए तरस रहे दक्षिण बिहार में उमस भी काफी तेजी से बढ़ गई। हाल ये हुआ कि बादल छाए रहने के बावजूद लोगों फिर से एसी-कूलर का सहारा लेना पड़ा। हालांकि इसके बाद बुधवार को यानि आज मौसम सुबह से काफी नर्म हो गया। दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में हल्के की जगह घने बादल छा गए।

26 जून की सुबह-सुबह पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, कटिहार में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। वहीं मौसम विभाग ने इन जिलों समेत उत्तर बिहार के बाकी जिलों में अनेक स्थानों पर 1 जुलाई 2024 तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 27 और 28 जून को पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिलों की एक या दो जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं।

पटना से आरा-बक्सर वालों के लिए भी बारिश वाली गुड न्यूज

दक्षिण बिहार वालों को भी मौसम विभाग ने गुड न्यूज दी है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल समेत बाकी जिलों में 29 जून को अनेक जगहों पर बारिश की संभावना है। हालांकि 1 जुलाई 2024 तक सभी जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।