छपरा में देशी कट्टा लहराकर Reels बनाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

छपरा बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। आज के जमाने में सोशल मीडिया पर अधिक व्यूज और लाइक्स पाने के लिए युवाओं में क्रेज बढ़ गया है युवा अलग-अलग तरीकों से रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं हथियार का प्रदर्शन का रील्स बनाना आम बात हो गया है।

हथियार लहराकर रील्स बनाने वालों के खिलाफ सारण पुलिस लगातार अभियान चला रही है। सारण में देसी कट्टा वाला फोटो के साथ गाना डालकर रील्स बनाना युवक को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव निवासी धनंजय सिंह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है।

सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक रील्स प्राप्त हुआ जिसमें एक युवक अपने हाथ में देसी कट्टा वाला फोटो के साथ गाना डालकर रील्स बनाकर प्रसारित किया था। सारण एसपी के आदेश पर पुलिस ने इसका सत्यापन किया। इसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार युवक के खिलाफ इसुआपुर थाना में आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज किया गया है।