
छपरा : इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2025 के अवसर पर जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष ने आज सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शिवजन्म राय कॉलेज, शेरपुर में एक वीक्षक के कक्ष में परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने की शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लिया गया। जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त वीक्षक को निलंबित करने तथा उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई आरंभ करने का निर्देश दिया।




इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्राधीक्षकों और संबंधित पदाधिकारियों को परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Publisher & Editor-in-Chief