छपरा

छपरा में नदी के रास्ते हो रही शराब तस्करी, 20 लाख की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

छपरा। बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्कर नए-नए हथकंडे अपना शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह का एक नया मामला छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सामने आया है, जहां नाव से तस्करी किया जा रहा है। तस्कर सहित नाव और शराब को जब्त किया गया है। घटना सोमवार के दोपहर का बतया जा रहा है।

मद्यनिषेध बिभाग द्वारा पकड़े गए शराब की मात्रा 182 कार्टून बताई जा रही है जिसका बाजार मूल्य 20 लाख रुपये बतया जा रहा है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के संबलपुर निवासी कुंदन राय के रूप में हुआ है। जो पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बलिया से शराब लेकर पटना जा रहा था। जिसे पटना के अलग अलग जगहों पर डिलेवरी देना था।घटना के बारे में जानकरी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बतया की शराब तस्करी सड़क मार्गो पर हैंड स्कैनर और सघन तलासी के चलते वैकल्पिक मार्ग के तौर पर जल मार्ग को तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। बालू के अवैध खनन और ढुलाई के साथ शराब के तस्करी कें लिए भी जलमार्ग सुगम और सुरक्षित माना जा रहा है।

होली के मद्देनजर शराब और मद्यनिषेध विभाग सक्रिय दिख रहा है। शराब तस्करो द्वारा बालू वाले।नाव में विशेष तहखाना बना शराब की तस्करी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर रिवर पेट्रोलिंग द्वारा 10 किलोमीटर का पीछा कर शराब को पकड़ा गया। नदी में।शराब को पकड़ना मद्यनिषेध बिभाग की बडी सफलता मानी जा रही है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close