छपरा-जलना तक चलनेवाली स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार, भीषण गर्मी के रेलवे ने लिया फैसला

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही 07651/07652 जलना-छपरा-जलना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि में विस्तार किया गया हैं।

फलस्वरूप जलना से प्रत्येक बुधवार को चलाई जा रही 07651 जलना-छपरा विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 26 जून, 2024 तक तथा छपरा से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जा रही 07652 छपरा-जलना विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 28 जून, 2024 तक किया गया हैं।

इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जा रहे हैं।